Best Ground Clearance SUVs: इन किफायती एसयूवी में मिलता है गजब का ग्राउंड क्लीयरेंस, बारिश में बिना टेंशन के सड़कों पर भर्ती हैं फर्राटा
भारत में महिंद्रा थार एसयूवी का जबरदस्त क्रेज है. फिलहाल कंपनी इसके थ्री-डोर वेरिएंट की बिक्री करती है, जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस 226 mm का है. इसे 10.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
टाटा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी टाटा नेक्सन भी इस ईस्ट में शामिल है, जो 209 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है. ये मानसूनी मौसम में भी सडकों पर आसानी से फर्राटा भरने में सक्षम है. इसे 7.8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.
तीसरे नंबर पर किआ सॉनेट का नाम है. ये 5 सीटर एसयूवी 205 mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है और इसे 7.79 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
चौथी एसयूवी मारुति सुजुकी ब्रेजा है. इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें, तो इसमें 198 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इस एसयूवी को 8.29 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है.
अगली कार रेनॉ किगर है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm का है और इसे 6.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है.