Upcoming Updated SUVs: नए अवतार में जल्द नजर आ सकती हैं ये एसयूवी, देखें तस्वीरें
टाटा की एसयूवी कार टाटा नेक्सन को हाल ही में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपनी इस कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट को 2024 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 9 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर करती है.
हुंडई भी अपनी एसयूवी कार हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लाने के लिए तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी नयी क्रेटा को अगले साल पेश करेगी जिसे बड़े लेवल पर किया जाएगा. वहीं नयी क्रेटा सेफ्टी के मामले में भी काफी बेहतर देखने को मिल सकती है.
साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी किआ अपनी किआ सेल्टोस के फेसलिफ्ट वेरिएंट को जल्द ही लॉंच कर सकती है. जिसकी शुरुआती कीमत 11लाख रुपए हो सकती है.
अगली कार महिंद्रा की बोलेरों नियो एसयूवी, जिसे नये प्लस वेरिएंट के साथ लॉंच किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपनी इसकार को 2.2-L डीजल इंजन के साथ-साथ इस गाड़ी को 7 और 9 सीट के ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है.
टोयोटा भी इस साल के आखिर तक अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी कार टोयोटा फार्च्यूनर के अपडेटड वेरिएंट को इस साल के आखिर तक मार्केट में उतार सकती है.