SUV/MPV in CNG: इन एसयूवी-एमपीवी गाड़ियों के सीएनजी वेरिएंट को खरीदने की होड़, लाइन लगाकर खड़े होते हैं ग्राहक
ABP Live | 22 May 2023 08:07 AM (IST)
1
मारुति अपनी ब्रेजा को सीएनजी ऑप्शन के साथ बिक्री करती है. जिसकी शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. जो 25.51 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम है.
2
अर्टिगा मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी कार है. जिसकी शुरुआती कीमत 8.68 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. ये कार 26.11 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम है.
3
अगली कार टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर है. जिसकी शुरुआती कीमत 10.73 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इसका माइलेज 26.6 किमी/किग्रा है.
4
मारुति की प्रीमियम एसयूवी एक्सएल6 है. जिसकी शुरुआती कीमत 11.56 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. ये कार सीएनजी पर 26.32 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम है.