Most Exported 'Made in India' Scooters: इन 'मेड इन इंडिया' टू-व्हीलर्स की विदेशों में है हैवी डिमांड, देखें तस्वीरें
इस लिस्ट में पहला नाम बजाज ऑटो का है. बजाज अप्रैल में अपने 1,06,157 टू-व्हीलर्स को एक्सपोर्ट करने में सफल रही. वहीं घरेलू बाजार में भी कंपनी 1,46,172 यूनिट्स की बिक्री कर डाली.
दूसरे नंबर पर टीवीएस है. जिसने पिछले महीने में 61,830 यूनिट्स बाइक्स का एक्सपोर्ट किया और घरेलू बाजार में 2,08,266 यूनिट्स की बिक्री की.
होंडा अप्रैल 2023 में 36,458 यूनिट्स को एक्सपोर्ट करने में सफल रही, तो वहीं घरेलू बाजार में 2,44,044 यूनिट्स की जबरदस्त बिक्री की.
चौथे नंबर पर सुजुकी का नाम है. कंपनी ने अपने बाइक और स्कूटर्स के 21,447 यूनिट्स को ग्लोबल मार्केट्स के लिए एक्सपोर्ट किया. तो वहीं घरेलू बाजार में 61,660 यूनिट्स की बिक्री भी करने में सफल रही.
पांचवे नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प का नाम है. कंपनी ने 9,923 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया और घरेलू बाजार में 4,10,947 यूनिट्स की जबरदस्त बिक्री की.