Upcoming Facelifted Cars: वो पांच गाड़ियां, जिनका फेसलिफ्ट वर्जन जल्द देखने को मिल सकता है
इस लिस्ट में पहला नाम साउथ कोरियन ऑटोमोबाइल कंपनी किआ सेल्टोस का है. इसे हुंडई क्रेटा वाले प्लेटफार्म पर ही तैयार किया गया है. अब कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लाने की तैयारी कर रही है, जिसे इसी साल जुलाई के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है.
दूसरी कार जिसके जल्द फेसलिफ्ट वेरिएंट में आने की संभावना है, वो टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी टाटा नेक्सन है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक ऑप्शन के साथ करती है. इसके फेसलिफ्ट वेरिएंट को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है, जो टाटा कर्व कांसेप्ट कार से मिलता जुलता है.
अगला नाम टाटा सफारी और हैरियर का है. ये दोनों गाड़ियों कई मामलों में एक दूसरे के सामान हैं. इनका अपडेटेड वर्जन इसी साल त्यौहारी सीजन के आस पास देखने को मिल सकता है.
इस लिस्ट में किआ की एक और कार किआ सॉनेट का नाम है. ये कार भी कंपनी की अच्छी बिक्री होने वाली कार है, जिसका सीधा मुकाबला हुंडई वेन्यू से होता है. कंपनी इस कार को भी जल्द नए कलेवर के साथ पेश करने पर काम कर रही है. जिसके दिसंबर के आस पास लॉन्च किये जाने की उम्मीद है.
पांचवी गाड़ी जिसे फेसलिफ्ट वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, हुंडई की बेस्ट सेलिंग एसयूवी कार क्रेटा है. जिसकी बिक्री दुनिया के कुछ अन्य देशों में भी की जाती है. इस कार को कंपनी 2024 की शुरुआत में पेश कर सकती है.