Expensive Electric Scooters: कीमत के मामले में बाइक्स को टक्कर देते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, तस्वीरें यहां देख लीजिये
इस लिस्ट में पहले नंबर पर हाल ही में लॉन्च हुआ टीवीएस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस स्कूटर की कीमत 2.50 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. इसमें 4.4 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी IDC रेंज 140 किमी तक की है.
इस लिस्ट में दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा ओखी90 है. कंपनी अपने इस स्कूटर की बिक्री 1.86 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर करती है. ये स्कूटर 160 किलोमीटर की सैर कराने में सक्षम हैं. इसकी टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा तक की है.
अगला नाम सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का है, जिसकी कीमत 1.45 लाख रुपए एक्स-शौरूम है. इसमें 5 kWh का बैटरी पैक मौजूद है. जो 212 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 105 किमी तक की है.
चौथा इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450एक्स जेन 3 है, जिसकी कीमत 1.45 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 150 किमी तक की है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है.
इस लिस्ट में आखिरी इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 प्रो है, जिसकी कीमत 1.48 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. कंपनी इस स्कूटर के लिए 195 किमी तक की राइडिंग रेंज का दावा करती है. इसकी टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा तक की है.