Budget Electric Scooters: 15 लाख रुपए के बजट में आते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, इनमें एक भी चीन का नहीं
इस लिस्ट में पहला नाम ओला एस1 एक्स का है, जोकि पूरी तरह मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर है. 89,999 एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 91 किमी/घंटा की टॉप-स्पीड और 151 किमी की रेंज के साथ खरीदा जा सकता है.
दूसरे नंबर पर एथर 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसे 1.30 लाख रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है. 3 kWh की पावर के साथ आने वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 115 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. इसकी टॉप-स्पीड 90 किमी/घंटा की है.
तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर रिवर इंडी है, जिसकी कीमत 1.25 लाख रुपए है. इस स्कूटर की रियल वर्ल्ड राइडिंग रेंज 120 किमी है और कम्पनी इसकी टॉप स्पीड के लिए 90 किमी/घंटा का दावा करती है.
अगला इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा वी1 प्रो है. 394 kWh बैटरी पैक के साथ इस स्कूटर की रियल वर्ल्ड रेंज 110 किमी हैं और इसकी टॉप स्पीड किमी/घंटा की है. ये स्कूटर 32 सेकंड में ही 0-40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.26 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
इस लिस्ट में पांचवा नाम टीवीएस आईक्यूब का है, जिसे 1.23 लाख रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 78 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा की है.