Sustainable EVs: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की वो खूबी जो बहुत कम लोग जानते हैं, पढ़ लीजिये 'दिल खुश हो जायेगा'
इस लिस्ट में पहला नाम हुंडई आयोनिक-5 का है. हुंडई अपनी इस फ्लैगशिप कार में रिसाइकिल प्लास्टिक बॉटल से बना हुआ फेब्रिक, फ्लेक्ससीड आयल से डाई की हुई इको फ्रेंडली लेदर और स्टीयरिंग व्हील के साथ अन्य पार्ट्स पर भी बायो पेंट की कोटिंग की गयी है.
दूसरे नंबर पर किआ ईवी6 है, जिसके केबिन में मौजूद फेब्रिक को प्लास्टिक बॉटल, वीगन लेदर और कई रिसाइकिल मेटेरियल से तैयार किया गया है.
वॉल्वो एक्ससी40 रीचार्ज इलेक्ट्रिक कार में लेदर फ्री इंटीरियर मिलता है, साथ ही इसमें पार्शियली रिसाइकिल्ड कारपेट मौजूद है, जोकि इको फ्रेंडली है.
हाल ही में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू आई7 में बैटरी पैक के साथ-साथ बाकी की पार्ट्स भी सस्टेनेबल कंपोनेंट हैं, जो कार्बन इंटेंसिव प्रॉसेस को कम करने का काम करते हैं. साथ ही इसके केबिन में प्रयोग किये गए कई पार्ट्स नायलॉन और प्लास्टिक मेटेरियल से तैयार किये गये हैं.
अगला नंबर लग्जरी कार मर्सेडीज-बेंज ईक्यूएस का है. इस लग्जरी कार में प्राकृतिक फाइबर और टेक्सटाइल से बने हुए फेब्रिक का यूज किया गया है, जिसे प्लास्टिक बॉटल को रिसाइकिल कर तैयार किया गया है.