Car Discontinue: हुंडई, स्कोडा और टाटा की ये कारें अब नहीं खरीद पाएंगे आप, देखें तस्वीरें
स्कोडा अपनी सेडान कार ऑक्टाविया का उत्पादन पिछले साल ही बंद कर चुकी है. लेकिन अप्रैल के बाद इस कार को खरीदा भी नहीं जा सकेगा. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 27.35 लाख रुपये से 30.45 लाख रुपये की कीमत में करती है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपनी इस कार को अब हाइब्रिड वेरिएंट में लाने की तैयारी कर रही है.
स्कोडा की दूसरी कार, स्कोडा सुपर्ब भी नए नॉर्म्स के चलते अप्रैल से डिस्कंटीन्यू की जा सकती है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 34.19 लाख रुपये से 37.29 लाख रुपये तक की कीमत में करती है.
हुंडई अपनी हुंडई वर्ना सेडान कार के डीजल वेरिएंट को अप्रैल से डिस्कंटीन्यू कर सकती है. हुंडई की इस कार की कीमत 9.44 लाख रुपये से लेकर 15.53 लाख रुपये तक में करती है.
देश में अपनी सुरक्षित कारों के जाने-जानी वाली कार निर्माता कंपनी टाटा, अपनी सुरक्षित कारों में से एक टाटा अलट्रोज के डीजल वेरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर सकती है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 7.89 लाख रुपये से 10.24 लाख रुपये तक की कीमत में करती है.