Car with Foot Massage Seat: वो गाड़ियां जिनमें सफर के साथ ले सकते हैं मसाज का आनंद, देख लीजिये तस्वीरें
इस लिस्ट में पहला नाम एमजी ग्लॉस्टर का है. कई दमदार फीचर से लैस इस कार की ड्राइवर सीट मसाज फीचर के साथ आती है. ताकि ड्राइव करते-करते थकान होने पर रिलैक्स हुआ जा सके. इस कार की शुरुआती कीमत 38.08 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
दूसरी कार वॉल्वो एस90 है. इसकी फ्रंट सीटें मसाज फीचर के साथ आती हैं, साथ ही बैक रेस्ट के लिए भी 10 मसाज पॉइंट दिए गए हैं. जिन्हे पांच प्रोग्राम के साथ ऑपरेट किया जा सकता है. इस कार की कीमत 67.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
अगली लग्जरी कार ऑडी ए8 एल है. इस कार में प्रीमियम केबिन देखने को मिलता है. इसके फ्रंट और बैक में 8 मसाज पॉइंट के साथ मसाज सीट मौजूद है. इस कार की शुरुआती कीमत 1.29 करोड़ एक्स-शोरूम है.
मसाज सीट के साथ आने वाली चौथी कार मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस है. इसकी सीटें एडजस्टेबल, वेंटिलेटेड और मसाज फीचर से लैस हैं. इस कार की कीमत 1.55 करोड़ रुपये है.
इस लिस्ट की पांचवी और आखिरी लग्जरी कार जिसमें मसाज सीट मौजूद है. बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज में वेंटिलेशन और हीटिंग फीचर के साथ मसाज सीट का भी मौजूद है. बीएमडब्ल्यू अपनी इस कार की बिक्री 1.70 करोड़ रुपये की कीमत में करती है.