Cars with Largest Boot Space: 'दिल जीत लेगा' इन 5 कारों में मिलने वाला बूट स्पेस, ये रहे ऑप्शन
घरेलू बाजार में मौजूद रेनॉ ट्राइबर वैसे तो 84 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है, लेकिन अगर इसकी तीसरी सीट को रिमूव कर दिया जाये, तो ये बूट गजब का बन जाता है और 625 लीटर का हो जाता है. इसके साथ ही यह पांच सवारी को भी आराम से बिठा सकती है.
दूसरा नाम मारुति सुजुकी अर्टिगा का है, जो घरेलू बाजार की पॉपुलर एमपीवी है. जिसकी तीसरी सीट को फोल्ड कर दें, तो आप इसके 550 लीटर बूट स्पेस को यूज कर सकते हैं. जोकि 4-5 सवारियों के लिए पर्याप्त है.
तीसरी कार मारुति सुजुकी की प्रीमियम सेडान सियाज है. जिसमें एसयूवी के बाद सबसे ज्यादा बूट स्पेस मौजूद है, जोकि 510 लीटर का है.
तगड़े बूट स्पेस के मामले में चौथा और किफायती ऑप्शन होंडा अमेज सेडान कार है, जिसे आप घर ला सकते हैं. इसमें आपको 420 लीटर का अच्छा बूट स्पेस मिलता है.
तगड़े बूट स्पेस वाली अगली कार टाटा टिगोर है, जिसे आप 419 लीटर बूट स्पेस के साथ घर ला सकते हैं. इसके अलावा ये कार GNCAP में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ उपलब्ध है, साथ ही इसे पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन के साथ इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी घर लाया जा सकता है.