ADAS फीचर से लैस ये कारें सुरक्षा के लिहाज से हैं खास, देखें तस्वीरें
इस लिस्ट में दूसरे नंबर महिंद्रा की एक्सयूवी700 कार मौजूद है. महिंद्रा की इस एक्सयूवी में एडीएएस फीचर के लेवल 2 का प्रयोग किया गया है, जो लेवल 1 से सुरक्षा के मामले में काफी बेहतर होता है. इस कार को 13.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर होंडा की होंडा सिटी ई-हाइब्रिड मौजूद है. इस सेडान कार में एडीएएस फीचर लेवल 2 मौजूद है जिससे ये सेडान कार और भी सुरक्षित हो जाती है. इस कार को 19.89 लाख रुपये की कीमत में खरीदा जा सकताहै.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर एमजी की एस्टर कार मौजूद हैं. इस कार में एडीएएस फीचर उपलब्ध है जो इसे बाकी कारों के मुकाबले बेहतर सुरक्षा देने का काम करता है. इस कार को 10.52 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कार मौजूद है. इसमें एडीएएस लेवल 1 की सुरक्षा मिलती है इस कार को 22.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हुंडई की नई हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट कार मौजूद है. इस कार में एडीएएस लेवल 2 की सुरक्षा मिलती है. इस कार को 28.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.