Car Under 15 Lakh: 15 लाख रुपये के बजट में आ जाएंगी ये पांच जबरदस्त कारें, यकीन न हो तो तस्वीरें देख लीजिये
इस बजट रेंज में आने वाली कारों में पहला नंबर महिंद्रा थार का है. इस कार को देश में काफी जयदा पसंद किया जाता है. ये 4 सीटर कार 1497 CC इंजन के साथ आती है और इसे 9.99 लाख रपये से 16.49 लाख रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकता है.
दूसरे नंबर पर टाटा की सुरक्षित कारों में से एक टाटा नेक्सन मौजूद है. टाटा की ये कार टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में शामिल है. 1497 CC की ये कार 21.19 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. इस कार को 7.80 लाख रुपये से 14.30 लाख रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकता है.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महिंद्रा की हाल ही में लॉन्च हुई शानदार एसयूवी कार महिंद्रा एक्सयूवी700 मौजूद है. एडीएएस जैसे लेटेस्ट फीचर्स से लैस इस 5 सीटर कार में 1999 CC का इंजन मिलता है. इस कार को 13.45 लाख रुपये कि शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.
चौथे नंबर पर मारुति की बेस्ट सेलिंग कार मारुति ब्रेजा मौजूद है. मारुति की इस 5 सीटर कार में 1462 CC का इंजन मिलता है और ये कार 19.89 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. इस कार को 8.19 लाख रुपये से 14.04 लाख रुपये तक कीमत में खरीदा जा सकता है.
पांचवे नंबर पर हुंडई की हैवी डिमांड वाली कार हुंडई क्रेटा मौजूद है. देश में इस कार के लिए जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. इस 5 सीटर 1497 CC का इंजन मिलता है और ये कार 16.8 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. इस कार को 10.64 लाख रुपये से 18.68 लाख रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.