Car/Bikes Launched in July: जुलाई 2023 में हुईं इन पांच बड़ी कार/बाइक की हुई धमाकेदार लॉन्चिंग, देखें तस्वीरें
इस लिस्ट में पहला नाम हुंडई की माइक्रो एसयूवी हुंडई एक्सटर है, जिसे 6 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया. बाजार में इसकी टक्कर सीधी टाटा पंच से है. इसमें खास फीचर्स के तौर पर सनरूफ और डैशकैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
दूसरी कार किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट है, जिसे जुलाई में लॉन्च किया गया. इसकी शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इसमें तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं.
तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी इन्विक्टो है, जो मारुति की सबसे प्रीमियम एमपीवी बन गयी है. जिसकी शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है. ये कंपनी की पहली ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार भी है.
चौथे नंबर पर इस महीने लॉन्च हुई बजाज और ट्राइंफ की साझेदारी वाली बाइक ट्रॉयम्फ़ स्पीड400 है. इसकी शुरुआती कीमत 2.33 लाख रुपये है. इसका मुकाबला हार्ले की एक्स440 से होगा.
अगली बाइक हार्ले डेविडसन एक्स440 है,जिसे जुलाई में लॉन्च किया गया. इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले ने मिलकर तैयार किया है. इसकी शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.