Upcoming Bikes: इस महीने बाजार में एंट्री कर सकती हैं ये शानदार मोटरसाइकिलें, देखें तस्वीरें
इस लिस्ट में पहला नाम यामाहा की यामाहा एमटी-03 स्पोर्ट बाइक का है. जिसकी लॉन्चिंग इसी महीने किसी भी वक्त देखने को मिल सकती है. इस बाइक को 3 लाख रुपये की कीमत के आस पास पेश किया जा सकता है.
दूसरे नंबर पर हार्ले डेविडसन लाइववायर बाइक है. इस बाइक की लॉन्चिंग भी जल्द देखने को मिल सकती है और इसकी कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है.
तीसरे नंबर पर इस महीने संभावित लॉन्चिंग वाली बाइक सीएफमोटो 300एसआर है. इस बाइक की लॉन्चिंग भी इस महीने होने की संभावना है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है.
इस लिस्ट में अगला नाम बेनेली नई 302आर है. इस बाइक को भी इस महीने लॉन्च किया जा सकता है. इस बाइक की कीमत भी 3 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है.
इस महीने लॉन्च होने की संभावना वाली पांचवी बाइक सुजुकी एसवी 650 बाइक है. इस स्पोर्ट बाइक को 7-8 लाख रुपये कीमत के आस-पास पेश किया जा सकता है.