Upcoming Bikes: बाजार में जल्द आने वाली हैं ये शानदार बाइक, तस्वीरें देखते ही दे बैठेंगे दिल
घरेलू इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी मैटर एनर्जी जल्द ही एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी. जिसकी शुरुआती कीमत 1.1 लाख रुपये से शुरू होगी. इस बाइक में लेटेस्ट फीचर्स के साथ लिक्विड-कूल्ड 5kWh का बैटरी पैक दिया जायेगा. स्पोर्टी लुक वाली ये बाइक की-लैस टेक्नोलॉजी के साथ आएगी.
यामाहा जल्द ही अपनी एमटी-15 वी2 बाइक को लॉन्च करने वाली है. ये बाइक यामाहा की पिछली साल बंद की जा चुकी एमटी-15 का अपडेटेड वेरिएंट है. शानदार स्पोर्टी लुक वाली इस मोटरसाइकिल में 155 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन, 6 स्पीड गियरबॉक्स जो 13.9 Nm का टॉर्क देता है, के साथ देखने को मिलेगी. जिसकी शुरुआती कीमत 1.5 लाख रुपये होगी.
बेंगलुरू स्थित घरेलू इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी भी जल्द ही अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तयारी कर रही है. जिसकी कीमत एक लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है. इस स्कूटर को टेस्टिंग के समय कई बार स्पॉट किया जा चुका है. ये स्कूटर कंफर्टेबल राइड देने में सक्षम होगा और इसकी राइड रेंज 100 किमी तक की देखने को मिल सकती है.
प्रीमियम बाइक बनाने वाली कंपनी केटीएम मोटरसाइकिल भी जल्द ही भारत में अपनी ड्यूक 390 को अपडेटेड लुक के साथ लॉन्च कर सकती है. जिसमें एक्सटेंडेड मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम, एरोहेड-शेप्ड मिरर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सपोर्टेड TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल-LED सेटअप और लाइटवेट अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं.
रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 भी बाजार में जल्द ही पेश की जा सकती है. ये एक एडवेंचर बाइक होगी, जिसमें लेटेस्ट फीचर्स के साथ-साथ ट्रैक्शन कंट्रोल स्विचेबल ABS और एडजस्टेबल सस्पेंशन फीचर्स देखने को मिल सकते है और इसकी कीमत लगभग चार लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है.