Popular Cars in Pakistan: ये हैं पाकिस्तान की पॉपुलर कारें, अगर इनमें से आपको खरीदनी हो तो कौन सी खरीदेंगे?
सुनील वर्मा | 01 Oct 2023 10:03 AM (IST)
1
पाकिस्तान में भी मारुति सुजुकी की गाड़ियां पॉपुलर हैं और बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति ऑल्टो भी विराजमान है. हालांकि दिखने में ये भारत में बिकने वाली ऑल्टो से अलग है.
2
दूसरी पॉपुलर कार मारुति सुजुकी की ही स्विफ्ट है. भारत की तरह ही ये कार पाकिस्तान में भी काफी पॉपुलर है. इसकी जबरदस्त बिक्री होती है.
3
तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की बोलन है, जो दिखने में भारत में बिकने वाली मारुति सुजुकी की ओमनी की तरह लगती है.
4
अगला नंबर टोयटा की कोरोला का है, जिसकी पाकिस्तान में अच्छी डिमांड है. इसकी भी अच्छी बिक्री देखने को मिलती है. यही वजह है, कि ये कार पाकिस्तान कार बाजार का लंबे समय से हिस्सा बनी हुई है.
5
पांचवे नंबर पर भारत में सालों से पसंद की जाने होंडा सिटी है. इसे पाकिस्तान में भी काफी पसंद किया जाता है. पाकिस्तान में इस कार का 6 जेनरेशन मॉडल मौजूद है.