Budget Adventure Bikes: ये रहीं बजट में आने वाली पांच शानदार एडवेंचर बाइक्स, देखें तस्वीरें
इस लिस्ट में पहले नंबर पर हीरो की एक्सपल्स 200 बाइक का नाम जो घरेलू बाजार में बिकने वाली सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक है, जिसे 1.38 लाख रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. इस शानदार ऑफ रोडिंग बाइक में कंपनी 199.6cc सिंगल सिलेंडर आयल कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है.
दूसरे नंबर पर होंडा सीबी200एक्स बाइक लंबे टूर के लिए एक शानदार अनुभव देने के लिए जानी जाती है. इस बाइक को 1.49cc में खरीदा जा सकता है. ये बाइक 184.4cc इंजन के साथ उपलब्ध है.
किफायती एडवेंचर बाइक की लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुजुकी वी-स्ट्रोम एसएक्स बाइक है. पिछले साल लॉन्च हुई इस बाइक को ग्राहकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इस बाइक को 2.12 लाख रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. ये बाइक 249cc इंजन के साथ उपलब्ध है.
चौथे नंबर पर येजदी एडवेंचर का नाम है. इस बाइक की कीमत 2.13 लाख रुपये है. कंपनी अपनी इस बाइक में 334cc का इंजन देती है.
इस लिस्ट की आखिरी और पांचवी एडवेंचर मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड हिमालयन मौजूद है. इस बाइक को घरेलू बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इस बाइक की कीमत 2.16 लाख रुपये है. वहीं कंपनी इस बाइक में 411cc का इंजन ऑफर करती है.