SUVs Under 10 Lakh: 10 लाख के बजट में आती हैं ये कॉम्पैक्ट एसयूवी, तस्वीरें यहां देख लीजिये
इस लिस्ट में पहली किफायती एसयूवी रेनॉ किगर है, जिसकी कीमत 5.64 लाख रुपए से शुरू होकर 10.08 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक जाती है. ये एसयूवी घरेलू बाजार में मौजूद सबसे किफायती एसयूवी होने के साथ साथ, 405 लीटर के जबरदस्त बूट स्पेस के साथ खरीदी जा सकती है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर निसान मैग्नाइट है, जिसे आप केवल 5.59 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं. जो इसके टॉप वेरिएंट के लिए 10 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक जाती है. ये 336 लीटर के बूट स्पेस के साथ खरीदी जा सकती है.
तीसरा नंबर किआ सॉनेट का है, जिसकी शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपए से लेकर 13.35 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. इसमें एडवांस्ड फीचर्स के साथ 392 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
अगले नंबर पर टाटा नेक्सन है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.19 लाख रुपए से लेकर 13.23 लाख रुपए है. ये एसयूवी घरेलू बाजार की बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में शामिल है.
चौथी एसयूवी हुंडई वेन्यू का नाम है, जिसकी कीमत 6.92 लाख रुपए से लेकर 11.78 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक है. वहीं इसमें मिलने वाले बोत स्पेस की बात करें, तो ये 350 लीटर का है.