Most Selling Bikes: मार्च 2023 में इन 350 cc बाइक्स का रहा जलवा, जमकर हुई बिक्री देखें तस्वीरें
इस लिस्ट में पहले नंबर पर रॉयल एनफील्ड क्लाससिक 350 बाइक मौजूद है. पिछले महीने कंपनी ने मार्च 2023 में इस बाइक के 24,446 यूनिट्स की बिक्री की. हालांकि मार्च 2022 में कंपनी ने बाइक के 32,694 यूनिट्स की बिक्री की थी.
पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 350cc बाइक की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 बाइक मौजूद है. कंपनी अपनी इस बाइक के 10,824 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही.
तीसरे नंबर पर भी रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 मौजूद है. कंपनी पिछले महीने अपनी इस बाइक के 8,595 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही. जबकि इसी समय पिछली साल कंपनी ने इस बाइक के 8,283 यूनिट्स की बिक्री की थी.
चौथे नंबर पर मार्च 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड की मेटिओर 350 बाइक का नाम है. मार्च 2023 में कंपनी ने इस बाइक 6,211 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल इस बाइक के 6,589 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
मार्च 2023 में 350 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की लिस्ट में पांचवी बाइक भी रॉयल एंफील्ड की इलेक्ट्रा है. कंपनी ने पिछले महीने इस बाइक के 3,374 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि पिछले साल इसी समय इस बाइक के 4,460 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.