Tata Tiago EV: ये ईवी बचा लेगी आपके सालभर का खर्च! रोजाना ऑफिस जाने के लिए बेस्ट ऑप्शन
इलेक्ट्रिक कारें इस समय बेहतरीन ऑप्शन मानी जाती हैं, क्योंकि इन्हें चलाने का खर्च कम होता है. यहां हम आपको टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऑफिस जाने वालों के लिए एक बेहतरीन कार है.
टाटा टियागो ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 11.49 लाख रुपये तक जाती है. यह कार दो वेरिएंट में आती है.
टाटा टियागो के बेस मॉडल में फुल चार्ज पर 250 km की रेंज मिलती है, जबकि टॉप वैरिएंट में यह रेंज 315 km तक जाती है. टियागो ईवी के टॉप वैरिएंट में 24kWh की बैटरी मिलती है.
आप इसे महीने में 1500 किलोमीटर (रोजाना औसतन 50 किलोमीटर) चलाते हैं, तो एक महीने का खर्च 2,145 रुपये होगा. साल भर में 20,000 किलोमीटर चलाने पर यह खर्च 28,000 रुपये होगा.
अगर टियागो ईवी की तुलना पेट्रोल से चलने वाली टियागो से करें तो टियागो पेट्रोल में 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.
टियागो का माइलेज 18.42 किलोमीटर प्रति लीटर है, जिससे फुल टैंक पर रेंज लगभग 645 km होगी. पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर मानने पर, 3,500 रुपये खर्च करने होंगे.
इसका मतलब है कि गाड़ी के 1 किलोमीटर चलाने का खर्च करीब 5.42 रुपये है. यदि आप इसे महीने में 1500 किलोमीटर चलाते हैं, तो आपको फ्यूल पर 8,130 रुपये खर्च करने होंगे.