Discounts on Tata Cars: टाटा मोटर्स ने ग्राहकों के लिए खोले दिल के दरवाजे, इन गाड़ियों पर कर दी डिस्काउंट की बौछार!
इस लिस्ट में पहला नाम टाटा सफारी का है, जिस पर टाटा 1.40 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जिसमें कैश, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.
दूसरी एसयूवी टाटा हैरियर है. इस पर कंपनी की तरफ से 1.35 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जिसका लाभ ग्राहक इस महीने की आखिरी तारीख तक ले सकते हैं. जोकि कैश, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर उपलब्ध है.
टाटा टियागो और टिगोर कारों पर भी ऑफर की पेशकश की जा रही है. अलग अलग वेरिएंट के मुताबिक, ग्राहक इन कारों पर 80,000 रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं, जिन्हें कैश, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट के रूप में पेश किया जा रहा है.
अगली कार टाटा नेक्सन एसयूवी है, जिसके मौजूदा वेरिएंट पर कंपनी 70,000 रुपए तक लाभ लिया जा सकता है. ये ऑफर इस एसयूवी के पेट्रोल, एएमटी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर लागू है. जिसका लाभ इस महीने की आखिरी तक तक लिया जा सकता है.
आखिरी कार जिसपर टाटा मोटर्स इस महीने डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है. टाटा अल्ट्रॉज है. कंपनी इसके सीएनजी, पेट्रोल (MT और DCA) वेरिएंट पर 45,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है. इच्छुक ग्राहक 31 दिसंबर 2023 तक इसका लाभ ले सकते हैं.