SUVs Under Budget: एसयूवी में सवारी करने का मन है, तो बजट में घर ला सकते हैं ये गाड़ियां
हाल ही में हुंडई ने अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर को लॉन्च किया था. इसमें 1197cc का इंजन दिया गया है. इसका माइलेज 27 किमी/लीटर है. ये एसयूवी पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है.
दूसरे नंबर पर टाटा पंच माइक्रो एसयूवी है. इसे भी आप 5.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं. ये एसयूवी 1199 cc इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसे पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है.
इस लिस्ट में तीसरा नाम मारुति सुजुकी नेक्सा फ्रॉन्क्स का है. जिसकी शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. ये कार 998cc इंजन से लैस है, साथ ही पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में खरीदी जा सकती है.
चौथी कार टाटा नेक्सन है, जो कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है. इसकी शुरुआती कीमत 8.09 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. इसे आप डीजल और पेट्रोल वेरिएंट में खरीद सकते हैं.
पांचवी कार महिंद्रा की पॉपुलर ऑफ रोड एसयूवी महिंद्रा थार है, जिसे आप 10.54 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. 1497cc इंजन वाली ये गाड़ी पेट्रोल और डीजल इंजन में मौजूद है.