Junior NTR Car Collection: 'RRR' फेम जूनियर एनटीआर का कार कलेक्शन देखेंगे, तो दंग रह जायेंगे!
ABP Live | 22 Apr 2023 07:08 PM (IST)
1
जूनियर एनटीआर की पसंदीदा गाड़ियों में पहले नंबर पर लैम्बोर्गिनी उरुस लग्जरी एसयूवी मौजूद है. जिसकी कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपये है.
2
दूसरे नंबर पर मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350डी है. कंपनी के मॉड्यूलर हाई आर्किटेक्ट प्लेटफार्म पर बनी होने की वजह से ये बाकी एसयूवी की तुलना में थोड़ी ज्यादा लंबी और चौड़ी है. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो लगभग एक करोड़ है.
3
तीसरे नंबर पर मौजूद लग्जरी काम का नाम रेंज रोवर वोग एसयूवी है. इस दो जेनरेशन पुरानी कार की कीमत लगभग 2.39 करोड़ रुपये के आस-पास है.
4
एनटीआर के गैराज में मौजूद अगली कार का नाम बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज है. इस लग्जरी कार का की कीमत लगभग 1.70 करोड़ रुपये है.
5
एनटीआर के गैराज में पांचवी लग्जरी गाड़ी पोर्शे 718 केमैन कूपे मौजूद है. जिसकी कीमत लगभग 1.32 करोड़ रुपये है.