खत्म हुआ New Royal Enfield Bullet 350 बाइक का इंतजार, यहां कर लीजिये दीदार
एबीपी ऑटो डेस्क | 01 Sep 2023 03:16 PM (IST)
1
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को 1.73 लाख रुपए से लेकर 2.15 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
2
रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस बाइक के लिए बुकिंग स्टार्ट कर दी है और इसकी डिलीवरी भी 3 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी.
3
इस नई बाइक को तीन वेरिएंट (मिलिट्री,स्टैंडर्ड और गोल्ड) और पांच कलर (मिलिट्री रेड, मिलिट्री ब्लैक, स्टैंडर्ड मैरून,स्टैंडर्ड ब्लैक और ब्लैक गोल्ड) में खरीदा जा सकता है.
4
नई बुलेट 350 में क्लासिक और हंटर 350 वाला इंजन मिलता है, जोकि 349 cc का है.
5
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 घरेलू बजार में जिन बाइक से मुकाबला करेगी, उनमें होंडा एच'नेस'सीबी350 और जावा 42 हैं.