Range Rover स्पोर्ट ईवी इस साल होगी लॉन्च, 2026 तक 6 मॉडल लाने का प्लान
इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड के बीच लग्जरी कार बनाने के लिए मशहूर कंपनी लैंड रोवर ईवी व्हीकल्स के मार्केट में अपने प्रोडक्ट लाने की तैयारी कर रही है. साल 2026 तक कंपनी 6 लैंड रोवर ईवी मार्केट में लाएगी.
जैगुआर लैंड रोवर (JLR) इस साल के आखिर तक रेंज रोवर स्पोर्ट के इलेक्ट्रिक मॉडल को मार्केट में लॉन्च कर सकता है. साल 2026 तक लॉन्च होने वाले ईवी मॉडल्स में से ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी.
लैंड रोवर के सीईओ Adrian Mardell ने अपडेटेड इलेक्ट्रिफिकेशन स्ट्रेटजी के बारे में बताया. कंपनी ने सीईओ ने कहा कि 'हम नई तकनीक के साथ अपने बेस्ट व्हीकल्स को मार्केट में लाने के लिए पूरा समय ले रहे हैं'.
साल 2026 तक लॉन्च होने वाले मॉडलों में रेंज रोवर के चार इलेक्ट्रिक मॉडल और जैगुआर के दो ईवी मॉडल शामिल होने वाले हैं.
JLR ने लॉन्च होने जा रही EVs की परफॉर्मेंस को लेकर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन इन मॉडल्स में 800V का चार्जिंग हार्डवेयर लगा हो सकता है, जिससे इन ईवी को दमदार रेंज मिलेगी.