Budget Bikes: पॉकेट फ्रेंडली हैं 150-160cc वाली ये बाइक्स, ऑप्शन यहां देख लीजिये
इस लिस्ट में पहला नाम बजाज पल्सर एनएस160 का है. इसे खरीदने के लिए 1.23 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत चुकानी पड़ेगी. वहीं इसके माइलेज की बात करें तो, कंपनी इसके लिए 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक के माइलेज का दावा करती है.
इस लिस्ट में दूसरा नाम घरेलू बाजार में टीवीएस की पॉपुलर बाइक, अपाचे आरटीआर 160 4वी का है. कंपनी इसकी बिक्री 1.21 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर करती है. इस बाइक से 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज लिया जा सकता है.
तीसरे नंबर पर यामाहा एफजेड एस एफआई बाइक का नाम है, जिससे 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज लिया जा सकता है. इस बाइक को घर लाने के लिए 1.22 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत चुकानी पड़ेगी.
अगर आपको लंबे सफर के लिए कम्फर्ट फील करने वाली बजट बाइक चाहिए, तो आप बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 का ऑप्शन चुन सकते हैं. जिसकी कीमत 1.12 लाख रुपये एक्स-शोरूम और माइलेज 45 किलोमीटर प्रति लीटर है.
इस लिस्ट में पांचवा नाम होंडा यूनिकॉर्न का है, जो कीमत के मामले में बाकी बाइक से सस्ती है. इसे खरीदने के लिए 1.03 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत चुकानी पड़ेगी. लेकिन माइलेज के मामले में ये बाकी बाइक्स के बराबर ही है और 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.