New KTM 990 Duke: राइडिंग के शौकीनों के ‘दिल की धड़कन’ है ये बाइक, यकीन न हो तो तस्वीरें देखकर लीजिये
एबीपी ऑटो डेस्क | 10 Nov 2023 07:28 PM (IST)
1
नई केटीएम 990 ड्यूक में 947cc पैरेलल-ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन मौजूद है, जो 123ps की पावर और 103Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है.
2
नई केटीएम 990 ड्यूक का फ्यूल टैंक 14.5 लीटर का है और इसका कर्व वजन 990 किलोग्राम है. इसे इलेक्ट्रिक ऑरेंज और ब्लैक ड्यूक दो कलर में खरीदा जा सकता है.
3
क्विकशिफ्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ, इस स्पोर्टी बाइक में रेन, स्ट्रीट और स्पोर्ट तीन राइड मोड दिए गए हैं. साथ ही ब्रिजस्टोन एस22 टायर दिए गए हैं.
4
नई केटीएम 990 ड्यूक की भारत में लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन ये ग्लोबल मार्केट में जल्द ही उपलब्ध हो सकती है.
5
घरेलू बाजार में पहले से मौजूद कावासाकी निंजा जेडआर1000, सुज़की GSX एस1000, होंडा सीबी1000आर और यामाहा एफजेड1 जैसी स्पोर्ट्स बाइक्स के साथ होगा.