बाइक शौकीनों के दिलों पर राज करने नए अंदाज में वापस आ गयी Hero Karizma XMR 210, तस्वीरें देख कर दिल खुश हो जायेगा
हीरो ने अपनी मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स बाइक करिज्मा एक्सएमआर को 1,72,900 रुपये की कीमत पर कर दिया.
कंपनी ने बाइक को नए लिक्विड-कूल्ड, 210cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया है, जो 9,250 rpm पर 25.5 hp की पावर और 7,250 rpm पर 20.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जिसे स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
इस बाइक के खास फीचर्स में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ, एलईडी लाइटिंग के साथ-साथ एक एलसीडी डैश भी दिया गया है. इसके अलावा राइडर को एसएमएस और कॉल नोटिफिकेशन और गियर पोजीशन इंडिकेटर की भी सुविधा है. इसे तीन कलर ऑप्शन पीला, लाल और मैट ब्लैक में ख़रीदा जा सकता है.
नई करिज्मा एक्सएमआर स्पोर्ट्स बाइक में स्प्लिट सीट सेट-अप के साथ बेहतर कंट्रोलिंग के लिए डुअल-चैनल एबीएस के साथ रियर डिस्क भी दिया गया है.
नई हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 को टक्कर देने वाली बाइक्स में सुजुकी जिक्सर एसएफ250 और यामाहा आर15 वी4 स्पोर्ट्स बाइक हैं.