Most Demanding Cars: नए साल पर कार खरीदने का बन रहा है प्लान, तो ये रहे बेस्ट ऑप्शन
इन पांच कारों में पहली पॉपुलर कार महिंद्रा थार है, जिसे ऑफ रोड परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है. ये गाड़ी 1497cc इंजन के साथ आती है. इसे पेट्रोल और डीजल ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 10.98 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
दूसरी कार टाटा नेक्सन एसयूवी है, जिसे 8.09 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर घर लाया जा सकता है. इसमें 1199cc का इंजन दिया गया है और ये पेट्रोल-डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट घरेलू बाजार में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक है. ये 1197cc इंजन के साथ बिक्री की जाती है. इसे पेट्रोल के साथ साथ सीएनजी वेरिएंट में भी खरीदा जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
अगला नाम टाटा की माइक्रो एसयूवी पंच का है, जो पेट्रोलऔर सीएनजी दोनों वेरिएंट में मौजूद है. इसमें 1199cc का इंजन मौजूद है, जो 26 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.
इस लिस्ट में पांचवा नाम किआ सेल्टॉस का है. इस कार को घरेलू बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसमें 1482cc का इंजन मौजूद है, जो 20 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है. इसके लिए 10.89 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत चुकानी होगी. इसे पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में घर ला सकते हैं.