MG Comet: देखिए भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट की इमेज गैलरी, इन खूबियों से होगी लैस
एमजी कॉमेट 12 इंच के व्हील्स और एक लाइट बार के साथ आएगी, इसमें एक इनलाइटेंड एमजी का लोगो भी दिया गया है. इस कार की लंबाई 2,974mm और चौड़ाई 1,505mm है और इसका व्हीलबेस 2,010mm है. इसमें दो दरवाजे दिए गए हैं. इस तरह एमजी कॉमेट देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है.
यह कार ड्यूल टोन कलर स्कीम में आएगी, जिसमें ऑरोरा सिल्वर, कैंडी व्हाइट और एप्पल ग्रीन जैसे कलर ऑप्शंस शामिल होंगे. इस कार की पूरी डिटेल्स की जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन इसमें 17.3kWh का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद की जा रही है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 40bhp की पॉवर जेनरेट कर सकता है. इसमें 230 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा किया जा रहा है.
इसके इंटीरियर में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जबकि साथ में एक 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है. अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें स्टीयरिंग कंट्रोल, एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 55 कनेक्टेड कार फीचर्स, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा, ड्राइव मोड और एक डिजिटल की सहित और बहुत सारे फीचर्स शामिल हैं. साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और बहुत सारे फीचर्स शामिल हैं.
इसके इंटीरियर डिजाइन को एक अलग सफेद थीम में तैयार किया गया है, जिसमें वेंटिलेशन का खास ध्यान रखा गया है. इसमें टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और Apple i-Pod जैसा स्टीयरिंग कंट्रोल भी दिया गया है.
भारत में कंपनी की इंट्री लेवल की छोटी इलेक्ट्रिक कार के रूप में कॉमेट को जेडएस ईवी के नीचे रखा जाएगा. यह कार फास्ट चार्ज तकनीक से लैस होगी. साथ ही एमजी भी अपने डीलरशिप पर ईवी चार्जर्स की संख्या बढ़ा रही है. इस कार के आकार और डिजाइन को देखते हुए, फिलहाल बाजार में इसका कोई कंप्टीटर नहीं है. इसकी कीमत 10-15 लाख रुपये होने की उम्मीद की जा रही है. जबकि इसके कीमतों की घोषणा कुछ दिनों में की जा सकती है.