Mahindra XUV 3XO बजट-फ्रेडली मॉडल हुआ लॉन्च, किस वेरिएंट को चुनेंगे आप?
महिंद्रा XUV 3XO के वेरिएंट की लिस्ट काफी बड़ी है. इसके वेरिएंट में MX1, MX2, MX2 Pro, MX3, MX3 Pro, AX5, AX5L, AX7 और AX7L शामिल है.
इन वेरिएंट्स के डीजल इंजन में MX2, MX2 Pro, MX3, MX3 Pro और AX5 मॉडल शामिल हैं. वहीं AX5L, AX7 और AX7L वेरिएंट 131 hp टर्बो-पेट्रोल इंजन के हैं.
इस कार के MX वेरिएंट में सिंगल पेन सनरूफ, 10.25-इंच का टचस्क्रीन, व्हील कवर और क्रूज कंट्रोल प्लस एलईडी प्रोजेक्टर लाइट्स जैसे फीचर दिए गए हैं.
AX7 और AX7L वेरिएंट में पैनोरैमिक सनरूफ का फीचर दिया है. साथ ही इन वेरिएंट्स में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. साथ ही 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स का फीचर्स भी इन वेरिएंट्स में दिया है.
महिंद्रा XUV 3XO की एक्स-शोरूम प्राइस 7.4 लाख रुपये से शुरू है. वहीं इसके टॉप-एंड मैनुअल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये है और ऑटोमेटिक टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 15.4 लाख रुपये है.