Mahindra Thar 5-Door Armada: जल्द खत्म होगा इंतजार! महिंद्रा थार 5-डोर आर्मडा लॉन्चिंग को तैयार
महिंद्रा 5-डोर आर्मडा पिछले मॉडल 3-डोर थार की तुलना में काफी अलग है. इस गाड़ी में दो नए दरवाजों को जोड़ने के साथ ही फीचर्स में भी बदलाव किए गए हैं.
नई थार के पीछे के दरवाजों पर लगे हैंडल की जगह को बदला गया है. इन हैंडल्स को फ्रंट डोर के हैंडल की तुलना में छोटा भी रखा गया है. इस कार में मिरर के ऊपर कैमरा भी लगा है, जिससे इस कार में 360-डिग्री कैमरे का फीचर मिलने का अनुमान लगाया जा सकता है.
महिंद्रा 5-डोर आर्मडा को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है. इस कार के केबिन में 10.25 की स्क्रीन लगी मिल सकती है. साथ ही 10.25-इंच का ही डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी लगा मिल सकता है.
महिंद्रा थार 5-डोर आर्मडा को और भी प्रीमियम लुक दिया जा सकता है. कार के लुक को शानदार बनाने के लिए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प लगाई गई हैं. वहीं इस कार की ग्रिल को पिछले मॉडल से अलग रखा गया है. इसमें डबल स्लॉट्स में अलग-अलग पैटर्न वाली ग्रिल लगी है.
वहीं 3-डोर थार में सिंपल 7-स्लॉट ग्रिल लगी है. नई थार आर्मडा में व्हील बेस को भी बड़ा रखा गया है. इस5-डोर आर्मडा में एक सनरूफ भी लगा मिल सकता है.
5-डोर आर्मडा में 3-डोर थार की तरह ही इंजन लगा मिल सकता है. इस गाड़ी में टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है. महिंद्रा की ये नई कार 4WD फीचर के साथ आ सकती है.
महिंद्रा थार 5-डोर आर्मडा को इसी साल 15 अगस्त के दिन लॉन्च किया जा सकता है. अभी इस कार के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.