Kia Sonet Facelift: किआ ने भारत में पेश की नई 2023 सोनेट फेसलिफ्ट एसयूवी, देखें तस्वीरें
नई सोनेट को कई कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड दिए गए हैं, वहीं मैकेनिकल तौर पर इसके इंजन ऑप्शंस को मौजूदा मॉडल के समान ही रखा गया है. स्टाइल के लिहाज से नई सोनेट को नए एलईडी हेडलैंप और नए सी शेप डीआरएल के साथ एक नया लुक स्टाइलिंग थीम मिलता है.
इसके फ्रंट ग्रिल के साथ-साथ बंपर को भी अपडेट किया गया है. फुल कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग बार और वर्टिकल टेल-लैंप के साथ रियर स्टाइलिंग भी नए सेल्टोस के समान दिखती है. किआ ने सेल्टोस के समान इसमें एक नए कलर ऑप्शन, प्यूटर ऑलिव को भी पेश किया है.
इसके इंटीरियर में सेंटर कंसोल पर पुराने बटन लेआउट को एक नए लेआउट के साथ बदल दिया गया है जबकि 10.25-इंच स्क्रीन का आकार पहले की तरह समान है. एक बड़े बदलाव में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल किया गया है जो पुराने मॉडल की तुलना में बेहतर दिखता है, इसके कॉन्फ़िगर लेआउट भी नए सेल्टोस के समान है.
इसमें कुछ बड़े नए फीचर जोड़े गए हैं, जिसमें पावर्ड ड्राइवर सीट (4 वे एडजस्ट), लेवल 1 एडीएएस फीचर और साथ ही वेंटिलेटेड सीटें, फ्रंट पार्किंग सेंसर, एयर प्यूरीफायर, सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक और अन्य कई खूबियां शामिल हैं. लेवल 1 एडीएएस फीचर्स में लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और अवॉइडेंस असिस्ट और बहुत कुछ शामिल हैं. वेन्यू के बाद, सोनेट सेगमेंट में एकमात्र ऐसी एसयूवी है जिसमें ADAS फीचर हैं.
नई सोनेट 5-स्पीड मैनुअल के साथ प्री फेसलिफ्ट वाले 1.2 लीटर पेट्रोल के साथ उपलब्ध है, जबकि आईएमटी और डीसीटी ऑटोमेटिक के साथ एक 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है.
इसमें 6-स्पीड iMT, मैनुअल ट्रांसमिशन और एक टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक के साथ 1.5 लीटर डीजल इंजन का भी विकल्प है, जबकि सोनेट डीजल सेगमेंट में एकमात्र ऐसा वाहन है जिसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है.
अगले महीने संभावित लॉन्च के बाद सोनेट फेसलिफ्ट का मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेज़ा से होगा.