Upcoming Bikes: जल्द आने वाली हैं ये शानदार स्पोर्ट्स बाइक, देखें तस्वीरें
जल्द लॉन्च होने वाली बाइक में रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 भी शामिल है. इस बाइक में एडवेंचर बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्विचेबल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और एडजस्टेबल मजबूत सस्पेंशन, फ्लैट सीट, स्पोक एल्यूमीनियम रिम्स के साथ बड़ा ग्राउंड क्लीयरेंस मिल देखने को मिल सकता है. वहीं, इसमें 450cc का इंजन दिया जायेगा.
हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन साथ मिलकर बाइक की एक नई रेंज विकसित करेंगे. दोनों कंपनियों के सहयोग से बनाई जा रही हीरो की पहली 350cc एडवेंचर बाइक होगी, जिसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. इस बाइक को ऑफ रोडिंग फीचर्स के साथ पेश किये जाने की संभावना है.
प्रीमियम दो पहिया बनाने वाली KTM अपनी नई KTM ड्यूक 390 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी इस अपटेड वर्जन मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम, एरोहेड-शेप्ड मिरर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल-LED लाइटनिंग सेटअप और लाइटवेट अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं. साथ ही इसमें 373 cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है.
दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता बजाज अपनी पल्सर P150 पर आधारित एक नई पल्सर P125 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस बाइक का 124.4cc सिंगल-सिलेंडर इंजन जो 11.64hp की पावर और 10.8Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता वाला होगा, साथ ही बाइक में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलैंप, LED टेललाइट और अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध होंगे.