Ducati Multristrada V4 Rally: ऐसे ही इसकी कीमत 30 लाख नहीं है, खूबियां जानकर इस बाइक पर 'दिल' आ जायेगा!
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 रैली बाइक में को भारत में 29.72 लाख रुपए से 30.03 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है.
इस बाइक को 1158cc लिक्विड कूल्ड वी4 इंजन से लैस किया है, जो 170hp की पावर और 125NM का टॉर्क पैदा करता है. साथ ही 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 रैली बाइक में फीचर्स के तौर पर 6.5 इंच का टीएफटी क्लस्टर, मैप नेविगेशन, फोन कॉल और म्यूजिक प्लेबैक, इंटरकॉम सिस्टम से लैस हेलमेट, कॉर्नरिंग ABS, डुकाटी व्हीली कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मैजूद हैं.
इस बाइक में (दोनों पहियों पर) 200mm के इलेक्ट्रॉनिक मार्ज़ोची स्काईहुक सस्पेंशन दिए गए हैं, जिससे ऑफ रोडिंग पर राइडर को बेहतर अनुभव मिल सके.
घरेलू मार्केट में इस बाइक का मुकाबला केटीएम 1290 सुपर एडवेंचर एस/आर, हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका और BMW R 1250 GS एडवेंचर जैसी स्पोर्ट्स बाइक्स से है.