Multiple Colors Number Plates: गाड़ियों पर अलग अलग कलर की नंबर प्लेट देखकर सिर खुजलाने लगते हैं, तो यहां जान लीजिये इसका मतलब
सुनील वर्मा | 12 Sep 2023 04:33 PM (IST)
1
सफेद कलर नंबर प्लेट प्राइवेट गाड़ियों के लिए होती है, जिन का यूज नॉर्मली लोग खुद के लिए करते हैं.
2
पीली नंबर प्लेट वाली गाड़ियां कमर्शियल गाड़ियां होती है, जैसे की ओला उबर.
3
नीली नंबर प्लेट लगी कार का यूज एम्बेसी और विदेशी डेलीगेट्स के लिए किया जाता है.
4
सफेद अक्षर और हरी नंबर प्लेट वाली गाड़ियां इलेक्ट्रिक प्राइवेट व्हीकल होती हैं.
5
काली नंबर प्लेट पर पीले अक्षर हैं, तो ये किराये पर ली हुई कार है. जिनका यूज अक्सर टूरिस्ट करते हैं.
6
अगर गाड़ी की नंबर प्लेट लाल है, तो ये नई कार है और उस पर लिखा नंबर टेम्परेरी होता है.
7
देश की सेना की गाड़ियों पर 10 अक्षर होते हैं और शुरुआत में तीर का निशान.
8
लाल नंबर प्लेट पर अशोक चिन्ह का निशान राष्ट्रपति या गवर्नर की गाड़ी के लिए यूज होता है.