Cars with ADAS Features: अगर कार से अकेले करते हैं सफर, तो इन गाड़ियों को अपना दोस्त बना लीजिये!
इस लिस्ट में पहला नाम हुंडई वेन्यू का है, जिसे हाल ही में एडीएएस लेवल 1 के साथ पेश किया गया है. जोकि इसके एसएक्स(ओ) वेरिएंट में मौजूद है. इसे खरीदने के लिए आपको 12.35 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत चुकानी होगी. इसमें आपको लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट और लेन फॉलो असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
दूसरे नंबर पर होंडा की सेडान कार होंडा सिटी है, जिसके वी वेरिएंट में एडीएएस फीचर मिलता है. इसे आप 12.51 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें आपको एडीएएस फीचर्स के तौर पर अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, कोलिजन मिटिगेशन ब्रैकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.
तीसरी कार हुंडई वरना है, जिसका एसएक्स(ओ) वेरिएंट एडीएएस फीचर्स से लैस है. जिसे 14.66 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये कार फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और अवॉयडेंस, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग और फॉलो असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस है.
चौथी कार होंडा की एकलौती एसयूवी एलिवेट है, जो एडीएएस फीचर से लैस है. इसके जेडएक्स ट्रिम में लेन कीप असिस्ट, लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन जैसे एडीएएस फीचर मौजूद हैं. इसकी कीमत 14.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम है
पांचवे नंबर पर एडीएएस सेफ्टी फीचर्स के साथ आने वाली कार एमजी एस्टर है. एडीएएस फीचर के साथ 17 लाख रुपए एक्स-शोरूम के बजट में आने वाली इस कार में ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रैकिंग, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटैक्शन, लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं.