Cars With Massage Seats: थकान दूर करने का काम भी करती हैं ये गाड़ियां, खूबी जानकर बोलेंगे आप 'कार हो ऐसी'
एमजी ग्लॉस्टर में मसाज सीट का ऑप्शन मिलता है, जोकि इसकी ड्राइवर सीट में उपलब्ध है. ताकि ड्राइविंग के साथ-साथ आप शरीर की थकान भी मिटा सकें. इस प्रीमियम कार की कीमत 38.08 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है.
दूसरा नाम वॉल्वो एस90 लग्जरी कार का है. इसकी फ्रंट सीट्स में मसाज की सुविधा मिलती है, साथ ही बैक की थकान मिटने के लिए 10 मसाज पॉइंट्स फीचर भी मौजूद है. जिसे अलग अलग प्रोग्राम के साथ यूज किया जा सकता है. इस लग्जरी कार को खरीदने के लिए आपको 67.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत चुकानी होगी.
तीसरे नंबर पर ऑडी ए8 एल को खरीदा जा सकता है. ये एक प्रीमियम कैबिन के साथ आने वाली लग्जरी कार है, जिसकी सभी सीट मसाज फीचर के साथ आती है. इसे 1.29 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है.
इस लिस्ट में मर्सडीज बेंज ईक्यूएस का भी नाम है, जिसे इस प्रीमियम फीचर के साथ खरीदा जा सकता है. इस लग्जरी कार की सीट्स एडजेस्टेबल, वेन्टीलेटेड और मसाज सुविधा के साथ आती हैं. इसके लिए आपको 1.55 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम की कीमत चुकानी होगी.
इस लिस्ट में अगला नाम बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज लग्जरी कार का है, जिसके केबिन में मौजूद सीटें वेन्टीलेटेड, हीटिंग और मसाज फीचर से लैस हैं. जिसके चलते सफर के समय ही रेस्ट भी किया जा सकता है. इस कार को खरीदने के लिए 1.70 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम की कीमत खर्च करनी पड़ेगी.