Tata Tiago EV: तस्वीरों में देखें, देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, दिल न चुरा ले तो कहना
ABP Live | 28 Sep 2022 01:12 PM (IST)
1
टाटा की ही अब तक की सबसे कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार को पीछे छोड़ते हुए टाटा टिआगो हैचबेक ईवी कार 8.49 लाख रूपये की शुरुआती कीमत के साथ सबसे किफायती कार बन गयी है.
2
10 अक्टूबर से बुकिंग शुरू होगी, जनवरी 2023 से डिलिवरी मिलने लगेगी.
3
भारतीय कार बाजार में इकलौती हैचबेक कार होने की वजह से अभी इस कार को किसी से मुकाबला नहीं करना पड़ेगा
4
टाटा टिआगो ईवी कार के सभी मॉडल शानदार हैं. कंपनी ने अनाउंस किया है कि इसकी डिलिवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी. हालांकि, बुकिंग आप 10 अक्टूबर से ही कर सकते हैं.
5
टाटा टिआगो एक बार चार्ज होने पर 250 से 315 km तक की रेंज देगी.
6
टाटा की ये किफायती इलेक्ट्रिक कार लुक और डिज़ाइन के मामले में भी शानदार है.
7
कंपनी के अनुसार इस कार को 7.2 kW AC चार्जर से 3 घंटे 36 मिनट्स में चार्ज किया जा सकता है.