देखिए कैसी है कल लॉन्च होने वाली Skoda Slavia, जानिए क्या मिलने वाले फीचर्स
स्कोडा स्लाविया को कल यानी 28 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा. स्लाविया इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट का दूसरा प्रॉडक्ट है. स्लाविया रैपिड की जगह लेगी लेकिन यह एक ज्यादा प्रीमियम प्रॉडक्ट है और इसका टारगेट हायर सेगमेंट है.
स्लाविया 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो क्रमशः 85kW (115ps) और 110kW (150PS) की पावर जेनरेट करेंगे.
दोनों इंजन ऑप्शन 6-स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक या 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन में से किसी एक के ऑप्शन के साथ आएंगे. स्लाविया 521 लीटर के बड़े बूट स्पेस के साथ आएगी. इसमें दिया गया इंटीरियर इसे सेडान सेगमेंट में ऊपर रखता है.
नई सेडान को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. आपको याद दिला दें कि यह वही प्लेटफॉर्म है, जिस पर बनाई गयी Kushaq को ग्राहकों ने बेहद पसंद किया है.
सेडान को तीन वैरिएंट ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा, एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल. जिसमें ग्राउंड अप बेस वैरिएंट में डिवाइस की एक बड़ी लिस्ट मिल सकती है.
एम्बिशन ट्रिम से ऊपर, टच-कंट्रोल क्लाइमैट्रॉनिक एयर केयर फंक्शन स्टेंडर्ड रूप से आएगा, जबकि टॉप-एंड स्टाइल वैरिएंट के लिए लेदर की वैंटिलेटिड फ्रंट सीट जैसे कम्फर्ट फीचर उपलब्ध हैं.
स्लाविया को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, छह एयरबैग, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत और भी कई फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा.
दूसरे फीचर्स में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक सनरूफ और रियर व्यू कैमरा शामिल हैं. एक जरूरी फेक्टर जो स्लाविया को मजबूत बनाता है, वह 95 फीसदी तक लोकलाइजेशन का लेवल है, जो कंपटीशन के दौर में कीमत को कम रखने में मदद कर सकता है.
मिड-साइज प्रीमियम सेडान सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना और फॉक्सवैगन की अपकमिंग सेडान वर्टस से होगा.