Mercedes ने लॉन्च की A45S कार, टॉप स्पीड, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखें तस्वीरें
मर्सिडीज-बेंज के परफॉर्मेंस डिविजन मर्सिडीज-एएमजी ने भारत में अपनी ए45एस 4मैटिक+ परफॉर्मेंस हैचबैक कार लॉन्च की है, जिसकी कीमत 79.50 लाख रुपये है. इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल चार सिलेंडर इंजन दिया गया है.
इसका इंजन 431hp जनरेट करता है, जो इसे भारत में सबसे शक्तिशाली हैचबैक बनाता है. यह 0-100 किमी/घंटा केवल 3.1 सेकंड में हासिल कर सकती है. इसकी अधिकतम गति 270 किमी प्रति घंटा है.
इसमें एएमजी स्पीडशिफ्ट डीसीटी 8जी ट्रांसमिशन है, जिसे विशेष रूप से एएमजी ए 45 एस में इंजन के साथ जोड़ा गया है. अन्य परफॉर्मेंस एन्हांसमेंट फीचर्स में एएमजी एक्टिव राइड कंट्रोल और एएमजी परफॉर्मेंस 4मैटिक+ ऑल-व्हील ड्राइव एएमजी टॉर्क कंट्रोल दिए गए है. कार में एक समर्पित ड्रिफ्ट मोड भी है. कार में स्लिपरी, कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट +, इंडिविजुअल और रेस ड्राइव मोड हैं.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेंक ने कहा कि हम नई मर्सिडीज-एएमजी ए 45 एस 4मैटिक+ को उतारने साथ अपनी ए-क्लास श्रेणी को मजबूत कर रहे हैं. यह देश में सबसे तेज हैचबैक कार है.
कार के इंटीरियर्स की बात करें तो इसमें स्पोर्ट्स सीटें हैं, जबकि कंट्रास्ट टॉपस्टिचिंग भी है. इसमें हेड अप डिस्प्ले भी है. इसके अलावा 12 स्पीकर साउंड सिस्टम और ऐसी कई सुविधाओं की एक अच्छी-खासी लिस्ट है. Mercedes की इस कार की रिव्यू के लिए हमारे साथ बने रहें.
उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी समग्र विकास रणनीति में नई पीढ़ी की स्पोर्ट्स कार के महत्व पर भी जोर दे रही है. लुक्स की बात करें तो ए 45 एस में ट्विन राउंड टेल पाइप्स, बड़े व्हील्स और स्पोर्टियर स्टांस हैं. मर्सिडीज की ये कार सन येलो, पोलर व्हाइट, माउंटेन ग्रे, डिज़ाइनो पेटागोनिया रेड, डिज़ाइनो माउंटेन ग्रे मैग्नो और कॉसमॉस ब्लैक में आती है.