Maruti Brezza 2022: न्यू लुक और ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस के साथ मारुति ब्रेजा लॉन्च, देखें तस्वीरें
नई ब्रेजा को आखिरकार भारत में 7.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है. नई ब्रेजा 4 वैरिएंट- Lxi, Vxi, Zxi और Zxi+ में आती है. डायमेंशन की बात करें तो नई ब्रेजा की लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी और ऊंचाई 1,685 मिमी है. इसका व्हीलबेस 2,500mm का है.
साइड से नई ब्रेजा उसी बॉक्सी एसयूवी जैसी स्टाइल के साथ पहले वाली जैसी दिखती है. नए 16 इंच के अलॉय व्हील भी हैं.
न्यू जनरेशन की ब्रेजा एक नए रूप के साथ आती है. इसे स्लिम नई ग्रिल और नए हेडलैम्प के साथ देखा जा सकता है. इसके फ्रंट बंपर डिजाइन में भी बदलाव किया गया है.
सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, स्टैंडर्ड ईएससी शामिल हैं. ब्रेजा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड कॉन्फिगरेशन के साथ आती है, जिसमें पैडल शिफ्टर्स के साथ नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर है. स्टैंडर्ड एक 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है. नई ब्रेजा का मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट से होगा.
सेंट्रल 9 इंच का टचस्क्रीन भी बिल्कुल नया है और स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है. 40 प्लस फीचर्स के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी है.
सेंट्रल 9 इंच का टचस्क्रीन भी बिल्कुल नया है और स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है. 40 प्लस फीचर्स के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी है. कुछ और खासियतों में में एक हेड्स अप डिस्प्ले शामिल है, जिसे आप देखने के लिए एडजस्ट कर सकते हैं और एक 360 डिग्री व्यू कैमरा भी मिलता है. इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ प्लस क्लाइमेट कंट्रोल, Arkamys साउंड सिस्टम, रियर एसी वेंट्स और भी बहुत कुछ है.