Mahindra की इस SUV का है अलग ही 'स्वैग', नई कारों से भी महंगी बिक रही हैं पुरानी कारें
Second Hand Mahindra Thar Price: महिंद्रा थार की देश में काफी फैन फॉलोइंग है. महिंद्रा थार जनवरी 2022 में कंपनी के लिए सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल के रूप में उभरी है. भारतीय वाहन निर्माता ने पिछले महीने थार एसयूवी की 4,646 इकाइयां बेचीं हैं जबकि जनवरी 2021 में 3,152-यूनिट की बिक्री हुई थी. बिक्री में 47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
मौजूदा समय में डिलीवरी के लिए इसका वेटिंग पीरियड भी करीब एक साल का है. इसकी डिमांड इतनी बढ़ गई है कि पुरानी महिंद्रा थार अब नई महिंद्रा थार की कीमत से भी ज्यादा दाम में बिकने लगी हैं.
हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर कई थार कारें देखी हैं, जिनके लिए पुरानी होने के बाद भी नई महिंद्रा थार से ज्यादा कीमत मांगी जा रही है.
महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर पांच पुरानी महिंद्रा थार कारें मिली हैं. हमने इन्हें 16 फरवरी की सुबह देखा है.
सभी की कीमत 16 लाख से ज्यादा मांगी गई है. इन कारों की कीमत 17 लाख रुपये से भी ज्यादा तक है.
यह कारें दिल्ली-NCR क्षेत्र में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. सभी का विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध है.
बता दें कि नई महिंद्रा थार के LX वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13,79,309 रुपये (पुणे में एक्स शोरूम) है. वहीं, नई महिंद्रा थार AX ऑप्शनल की शुरुआती कीमत 13,17,779 रुपये (पुणे में एक्स शोरूम) है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.