बढ़ाई जा सकती है इलेक्ट्रिक कार की रेंज, इन टिप्स को करें फॉलो
अगर आपके पास कोई इलेक्ट्रिक कार है या आप कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि वह कार कैसे अपने क्षमता के अनुसार सबसे बेहतर ड्राइविंग रेंज दे सकती है.
इसके लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा. चलिए, इनके बारे में आपको बताते हैं. शुरुआत चार्जिंग से करते हैं.
चार्जिंग: इलेक्ट्रिक कार को कभी भी डीप डिस्चार्ज ना होने दें. इससे बैटरी पर प्रभाव पड़ता है. ऐसा करने से रेंज अपने आप धीरे-धीरे करके कम होती जाती है.
कार को हमेशा 20 फीसद बैटरी बचने से पहले ही चार्ज कर लें. इसके आपकी कार की बैटरी की परफॉर्मेंस बढ़ती है और साथ ही उम्र भी लंबी होती है.
स्पीड: इलेक्ट्रिक वाहन चलाते वक्त स्पीड का खास ध्यान रखना चाहिए. इलेक्ट्रिक वाहन की स्पीड जितनी ज्यादा होगी, उसकी बैटरी उतनी ही जल्दी खत्म होगी.
इसीलिए, कोशिश करें कि अपनी इलेक्ट्रिक कार को इकोनॉमिक स्पीड में चलाएं. इसके अलावा रफ ड्राइविंग करने से बचें. बार-बार स्पीड को रफ तरीके से बढ़ाना या घटाना नहीं चाहिए.
ओवरलोडिंग: इलेक्ट्रिक कार में ओवलोडिंग करने से बचना चाहिए. इससे मोटर पर दबाव पड़ता है. ओवरलोडिंग की वजह से मोटर को काम करने के लिए ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होगी, जिससे बैटरी कंज्यूमिंग बढ़ जाएगी.