Honda City Hybrid को तस्वीरों में देखें, जानें कैसी है ये आधुनिक कार
होंडा ने हाल ही में अपनी होंडा सिटी का हाइब्रिड वर्जन भारत में पेश किया है. कंपनी ने दावा किया है कि यह कार 26km से ज्यादा का माइलेज देने में सक्षम है. चलिए, इसके बारे में तस्वीरों के साथ आपको कुछ और जरूरी बातें बताते हैं.
सिटी ई:एचईवी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से जुड़े दो-मोटर वाला मजबूत हाइब्रिड सिस्टम होगा. यह सिस्टम 126 पीएस की अधिकतम पावर जनरेट करेगा. कार 26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.
सिटी ई:एचईवी में वाइड एंगल हाई परफॉर्मेंस फ्रंट कैमरा, लेन-कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, इमरजेंसी ब्रेकिंग और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं. दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करने के लिए ड्राइवर को सचेत करने जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
कार में तीन मोड- इंजन ड्राइव, ईवी ड्राइव और हाइब्रिड ड्राइव होंगे. सेडान को दो वेरिएंट्स- V और ZX में उपलब्ध कराया जाएगा. कार में सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग्स मिलेंगे.
कंपनी की इसे अगले महीने बाजार में लॉन्च करने की योजना है. फिलहाल, कंपनी ने सिटी ई:एचईवी की बुकिंग शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कार की कीमत 22 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है.