ये है आपकी जेब का बोझ हल्का करने वाली कार है, देखें तस्वीरें
भारत की पहली फ्लेक्स फ्यूल कार लॉन्च हो चुकी है. जिसकी लॉन्चिंग केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की थी. इससे आने वाले समय में महंगे ईंधन से राहत मिल सकती है. अभी इस कार को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया है.
फ्यूल-फ्लेक्स कार का ईंधन पेट्रोल के मुकाबले सस्ता तो पड़ता ही है, साथ ही यह ईंधन पर्यावरण के लिहाज से भी अच्छा होता है.
फ्लेक्स-फ्यूल वाले वाहन इथेनॉल नमक ईंधन से चलते हैं. इस ईंधन को गन्ने और मक्के जैसी फसलों से तैयार किया जाता है. देश में गन्ने की अच्छी पैदावार को देखते हुए इसे अच्छी मात्रा में तैयार किया जा सकता है.
अगर फ्लेक्स-फ़्लूएल ईंधन की तुलना पेट्रोल से करें तो दोनों की कीमत में बड़ा अंतर देखने को मिलता है. देश में पेट्रोल कीमत 100 का आंकड़ा छू रही है, जबकि फ्लेक्स-फ्यूल ईंधन 60 रूपये के आस-पास की कीमत में मिल सकता है.
फ्लेक्स-फ्यूल इंजन एक से अधिक ईंधन पर काम करता है. वहीं ग्लोबल लेवल पर बात करें तो काफी समय से ब्राजील, अमेरिका और कनाडा में ये कारें पहले से ही प्रयोग में हैं.