BYD Seal launched: भारत में लॉन्च हुई बीवाईडी इलेक्ट्रिक सेडान, हुंडई आयोनिक 5 से होगा मुकाबला
BYD ने अपनी अब तक के सबसे नये प्रीमियम प्रोडक्ट को लॉन्च किया है, इसकी पोजिशन Atto 3 EV SUV से ऊपर होगी. सील एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान है इसके एंट्री लेवल डायनामिक ट्रिम की कीमत 41 लाख रुपये है, जबकि प्रीमियम ट्रिम 45.55 लाख रुपये में आएगी. वहीं फ्लैगशिप परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमत 53 लाख रुपये है.
बैटरी पैक की बात करें तो BYD सील 61.4/82.56 बैटरी पैक के साथ आएगी, जिसमें प्रीमियम वेरिएंट 650 किमी, परफॉर्मेंस वेरिएंट 580 किमी और डायनामिक वेरिएंट से 510 किमी तक की रेंज का दावा किया गया है. सील या तो ऑल व्हील ड्राइव फॉर्म या 530bhp तक की पावर के साथ सिंगल मोटर रियर ड्राइव लेआउट के साथ आती है.
सभी इलेक्ट्रिक कारों की तरह, परफॉर्मेंस ट्रिम 3.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है, जो काफी बेहतर है. दुनिया भर में अन्य BYD कारों के लिए भी फास्ट चार्जिंग के लिए सील में भी ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. सील में कूपे जैसा साइज है, जबकि इसमें बूमरैंग एलईडी डीआरएल जैसी डिटेल्स और लो नोज के साथ एक शार्प लुक मिलता है.
चूंकि सील एक इलेक्ट्रिक कार है, इसमें कोई पारंपरिक ग्रिल नहीं है, जबकि पीछे की तरफ एक कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग सेट-अप दिया गया है. अन्य डिटेल्स में फ्लश डोर हैंडल और एक ग्लास रूफ भी शामिल है, जबकि एक बूट के साथ 50 लीटर का फ्रंक भी है. इंटीरियर में, आपको घूमने वाली डिस्प्ले के साथ 15.6 इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगी जो अन्य BYD कारों में भी मौजूद है.
अन्य फीचर्स में हीटेड/कूल्ड सीटों के साथ 8 वे पावर्ड ड्राइवर सीट, एडीएएस, 360 डिग्री कैमरा और बहुत कुछ शामिल है. BYD सील का मुकाबला Hyundai Ioniq 5 से है और इस कीमत पर यह एकमात्र कंप्टीटर है, भले ही सील एक एसयूवी नहीं है. सील को यूरो एनसीएपी से 5-स्टार रेटिंग प्राप्त है और भारत में 31 मार्च से पहले बुक करने पर फ्री होम चार्जर दिया जाएगा, पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स और बैटरी प्लस मोटर के लिए 8 साल की वारंटी भी मिलेगी.