New Bike: सुजुकी की नई दिल धड़कने वाली Suzuki SV650 बाइक, देखिये तस्वीरें
जापानी टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी सुजुकी ने अपनी नई बाइक Suzuki SV650 लॉन्च कर दी है.
इस बाइक को स्टैंडर्ड और एबीएस जैसे दो वेरिएंट और सॉलिड आयरन ग्रे, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मैटेलिक रिफ्लेक्टिव ब्लू कलर में पेश किया गया है.
इस स्पोर्टी बाइक को फिर से 1970 के दशक वाले नियो-रेट्रो लुक में उतारा गया है.
इस बाइक का नियो-रेट्रो लुक इस बाइक की खूबसूरती में चार चांद लगाता है.
इस मोटरसाइकिल को ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम की डिज़ाइन पर बनाया गया है.
सुजुकी वीएस650 में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ एक यूरो 5 स्टैंडर्ड 654cc लिक्विड-कूल्ड, DOHC, V-ट्वीन इंजन का प्रयोग हुआ है, जो 73 एचपी की अधिकतम पावर और 64 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है.
इस स्पोर्टी बाइक में डुअल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, दोनों ओर डिस्क ब्रेक और 4-पिस्टन टोकिको कैलिपर्स उपलब्ध है.
अमेरिका में इस बाइक के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 7,399 डॉलर (5.9 लाख भारतीय रुपये) और ABS वेरिएंट की कीमत 7,849 डॉलर (लगभग 6.25 लाख भारतीय रुपये) है.