पहली बार किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आया है ये फीचर, देखिए कैसा है इस 160 किलोमीटर की रेंज वाले स्कूटर का लुक
ओकिनावा ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Okhi 90 लॉन्च किया है. ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज में 160 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. स्कूटर की टॉप स्पीड भी 90 किमी प्रति घंटे तक की है.
कंपनी का दावा है कि ओखी 90 महज दस सेकेंड में 0 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. कंपनी का दावा है कि स्कूटर 1 घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाता है और फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे लगते हैं.
इसमें 3800W मोटर के साथ 72V 50AH लिथियम-आयन बैटरी दी गई है. इसमें ओकिनावा लोगों से प्रेरित एलईडी हेडलाइट, LED DRL, 16 इंच के अलॉय व्हील, क्रोम फिनिश वाले मिरर, एल्यूमीनियम ब्रेक लिवर, और LED ब्लिंकर्स दिए गए हैं.
ओखी 90 कुल चार कलर ऑप्शन- ग्लॉसी वाइन रेड, ग्लॉसी पर्ल व्हाइट, ग्लॉसी ऐश ग्रे और ग्लॉसी ज्वैलरी ब्लू रंगों में उपलब्ध होगा.
इसमें जियो फेंसिंग, नेविगेशन, स्पीड अलर्ट, राइडिंग हिस्ट्री, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग यूएसबी-पोर्ट और ड्राइवर स्कोर जैसी स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं.
स्टोरेज के लिए इसमें 40 लीटर बूट स्पेस दिया गया है. स्कूटर का सीधा मुकाबला Ola S1 Pro, Ather 450X, और TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ रहेगा.
कंपनी ने इसकी कीमत 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है. हालांकि, अलग-अलग राज्यों में दी जाने वाली सब्सिडी के चलते इसे और भी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. दिल्ली और महाराष्ट्र में सब्सिडी के बाद Okhi 90 की कीमत लगभग 1.03 लाख रुपये, गुजरात में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.01 लाख रुपये, राजस्थान में 1.14 लाख रुपये और ओडिशा में 1.16 लाख रुपये हो जाती है. स्कूटर को 2000 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है.